नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव को देखते उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर फोकस बढ़ा दिया है. पार्टी के इस अभियान के हिस्से के रूप में पार्टी की महिला धड़े की सदस्य राज्य और केंद्र सरकारों द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं की महिला लाभार्थियों के साथ एक सेल्फी खींचेगी. भाजपा ने इस अभियान को 'सेल्फी विद बेनिफिट्स' नाम से शुरू किया है.

यह भी पढ़ें : पानीपत के मैदान से RSS बड़ा ऐलान, अब महिलाओं की भी लगेगी शाखा, जानिए कैसे

महिला-केंद्रित पहलों की सूची

भाजपा ने सरकार द्वारा शुरू की गई कई महिला-केंद्रित पहलों की सूची तैयार की है. जिसके तहत इसमें 1.47 करोड़ गरीब महिलाओं को फ्री रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करना, 1,535 पुलिस स्टेशनों में महिला हेल्पडेस्क, मिशन शक्ति, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि शामिल हैं. लाभार्थी पहल के साथ सेल्फी इन योजनाओं के लाभार्थियों को लक्षित करेगी.

ये है बीजेपी का खास प्लान

भाजपा के अनुसार बूथ-केंद्रित गतिविधियों में भाग लेने के साथ-साथ पार्टी की महिला विंग लोगों से जुड़ने का भी काम करेंगी। जैसे सेल्फी-विथ-लाभार्थियों, डोर-टू-डोर संपर्क और महिला स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत आदि तरीके अपनाए जाएंगे. यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी की 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' पहल के परिणामस्वरूप बालिकाओं के जन्म अनुपात में उल्लेखनीय सुधार हुआ है.

यह भी पढ़ें : बिन ब्याही माताओं पर मेहरबान हुई सरकार, बच्चे पैदा करने पर दे रही इतनी सारी सुविधाएं

योगी आदित्यनाथ की बड़ी घोषणा

इसके अलावा राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के दक्षिणांचल के लोगों के लिए बड़ी घोषणा कर दी है. उनके मुताबिक इस क्षेत्र को जल मार्ग की सुविधा दी जाएगी और यह विकसित होने पर यहां के किसान अपनी फसलों, सब्जियों को बंदरगाह के जरिये बाहर भेज सकेंगे. इसके चलते किसानों को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिए जमीन अधिग्रहण हेतु 200 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.