/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/07/01-1636285214.jpg)
उत्तर प्रदेश एटीएस (up ats) ने धर्म परिवर्तन रैकेट (religious conversion case) के मास्टरमाइंड उमर गौतम (umar gautam) के बेटे अब्दुल्ला (abdullah gautam) को गिरफ्तार किया है। एटीएस की एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, अब्दुल्ला को रविवार को गौतम बुद्ध नगर से गिरफ्तार किया गया। उससे फंडिंग के स्रोतों और अन्य आरोपियों से संबंध के बारे में पूछताछ की जा रही है।
एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान यह पाया गया कि अब्दुल्ला (abdullah gautam) धर्म परिवर्तन रैकेट में गहराई से शामिल था और धर्म परिवर्तन (religious conversion case) करने वालों को पैसे बांटने के लिए जिम्मेदार था। वह अपने पिता उमर गौतम, जहांगीर आलम, कौसर और फराज शाह समेत अन्य आरोपियों के साथ मिलकर काम कर रहा था। वह इस्लामिक दावा सेंटर (Islamic Dawa Center) से भी जुड़ा था। वह अपने खातों में उन्हीं सूत्रों से धन प्राप्त करता पाया गया था जहां से उसके पिता को धन प्राप्त हुआ।
यूपी ATS का आरोप है कि मौलाना उमर गौतम (umar gautam) का बेटा अब्दुल्ला भी अवैध धर्मान्तरण सिंडिकेट से जुड़ा है और धर्मान्तरित लोगों को पैसा बांटता है। अब्दुल्ला के बैंक एकाउंट में यूपी एटीएस (UP ATS) को 75 लाख रुपए मिले हैं जिनमें से 17 लाख रुपए विदेश से आए हैं। फिलहाल यूपी एटीएस इन सभी के बैंक खातों की डिटेल्स की जांच कर रही है और परख रही है कि जिन जिन लोगों का धर्मांतरण करवाया गया था, उन पर कितना पैसा खर्च हुआ था और क्या वह भी धर्मांतरण थे इस धंधे में शामिल नहीं थे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |