/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/28/akhilesh-yadav-1638095044.jpg)
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Assembly Elections) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने समाजवादी पार्टी (SP), बहुजन समाज पार्टी (BSP) और कांग्रेस (Congress) को तगड़ा झटका दिया है। इन तीनों ही पार्टियों के 4 बड़े नेता और एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आज बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए है।
आज पूर्व मंत्री जयनारायण तिवारी, पूर्व मंत्री विजय मिश्रा, बीएसपी के मनोज दिवाकर, पूर्व विधायक राम शिरोमणि शुक्ला और रिटायर्ड आईएएस बीजेपी में शामिल हो गए। यूपी की राजधानी लखनऊ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई।बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री जयनारायण तिवारी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी से विधायक रह चुके हैं। वहीं पूर्व विजय मिश्रा सपा की पिछली सरकार में मंत्री रह चुके हैं। वो गाजीपुर के रहने वाले हैं। साल 2017 में वो बीएसपी में शामिल हो गए थे। इसके अलावा बीजेपी में शामिल राम शिरोमणि शुक्ला कांग्रेस के ताल्लुक रखते हैं। वो कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं।इसको लेकर यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि समाज के प्रतिष्ठित परिवारों के लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। जयनारायण तिवारी, विजय मिश्रा, मनोज दिवाकर, अशोक कुमार सिंह और राम शिरोमणि शुक्ला समेत सभी का स्वागत है। देश और राज्य का दुर्भाग्य है कि नेता राजनीति करते-करते वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति करने लगे।उन्होंने आगे कहा कि मात्र बीजेपी ही एक ऐसा दल है जिसके नेता तपस्वी हैं, सत्ता गरीबों और गरीब के विकास के लिए है। बाकी दल मैं और मेरा परिवार से ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं।फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |