UP Election 2022 की तैयारियां सभी पार्टियों की तरफ से जबरदस्त तरीके से की जा रही है। इसी बीच BJP ने बड़ा ऐलान करते हुए सबको चौंका दिया है। इसके तहत अब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को अयोध्या सीट से विधानसभा चुनाव में उतारा जा रहा है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक BJP में टिकट बंटवारे पर मंथन शुरू हो गया है जिसको लेकर हाल ही में दिल्ली में कोर कमिटी की मीटिंग हुई थी। इस बैठक में योगी आदित्यनाथ भी अपने दोनों डिप्टी सीएम के साथ शामिल हुए थे। इसमें तय किया गया है कि योगी आदित्यनाथ को अयोध्या से चुनाव लड़ाया जाएगा। हालांकि इससें पहले योगी को मथुरा सीट से चुनाव लड़ाए जाने की चर्चा भी थी।

गौरतलब है कि भाजपा सांसद हरनाथ यादव पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर मांग कर चुके हैं कि योगी को मथुरा से चुनाव लड़ाया जाए। लेकिन अब यह तय हो गया है कि योगी अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे।

यह भी सामने आया है कि भाजपा काशी, मथुरा और अयोध्या को लेकर काफी उत्साहित है। इधर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण चल रहा है वहीं, काशी में विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है। दूसरी तरफ मथुरा में यूपी सरकार ने कई प्रोजेक्ट्स शुरू कर दिए हैं।

भाजपा का मानना है कि वो एकबार फिर से राज्य में 270 से 290 सीटें जीतेगी। हालांकि, अब यूपी चुनाव कई चरणों में होने जा रहा है। यूपी के साथ ही पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी विधानसभा चुनाव हैं।