/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/06/09/final-exams-featured-image-1623222466.jpg)
केंद्र सरकार ने स्कूली 10वीं 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी है। इसी फैसले सहमत होकर कई राज्य सरकारों ने भी बोर्ड एग्जाम रद्द कर दिए हैं। इसी तरह से अब बोर्ड परीक्षाएं नहीं की जाएगी। इसी तरह से अब विश्वविद्यालय की बात करें तो इस पर अभी तक किसी तरह का कोई फैसला नहीं लिया गया है। उत्तर प्रदेश में स्थित सभी सरकारी और प्राइवेट विश्वविद्यालय में इस बार प्रैक्टिकल परीक्षाएं नहीं होगी।
इस संबंध में प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने निर्देश जारी किए हैं। इसी के साथ परीक्षा का समय भी कम कर दिया गया है। तीन घंटे के बजाए इस बार परीक्षा का समय डेढ़ घंटे कर दिया गया है। प्रदेश से सभी सरकारी और प्राइवेट विश्वविद्यालयों में यूजी और पीजी कोर्स के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा 15 अगस्त 2021 तक कराई जाएंगी। इस बार प्रायोगित यानी की प्रैक्टिल परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी।
ऐसे मिलेंगे प्रैक्टिकल में नंबर
यूपी डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रैक्टिल परीक्षा का नंबर लिखित परीक्षा के आधार पर दिए जाएंगे। विश्वविद्यालयों के वीसी परीक्षाओं के तारीखों की घोषणा करेंगे। साथ ही परीक्षा के आयोजन और पेपर के निर्धारण का फैसला विवि अपने स्तर से कर सकते हैं। परीक्षा के बाद अगले महीने से 13 सितंबर से नया शैक्षणिक सत्र शुरू किया जाएगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |