यदि आप सुर में गा सकते हैं तो आपके लिए बेहतरीन नौकरी तैयार है। गीत गुनगुना है वह भी पौधों के लिए। बस आपको पौधों को सुरीली आवाज में हर रोज गीत सुनाना होगा। इसके लिए मेहनताना भी मोटा मिलेगा। साथ ही लंदन में रहने का अवसर अलग से। ऐसे ही एक शख्स की तलाश है लंदन निवासी दंपती को जो उनके जान से प्यारे पौधों की देखभाल कर सके। उन्हें अपनी आवाज से तनाव रहित रख सके। दंपती का दावा है कि उनके पौधों को गाना सुनने का शौक है इसीलिए वो ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जो उनके घर में बसी हरियाली के वास्ते और फूलने-फूलने के लिए जमीन तैयार करे।

जानकारी के अनुसार दंपती चाहता है कि उनकी अनुपस्थिति में घर में लगाए 120 पौधों का मनोरंजन होता रहे। उनको कोई व्यक्ति गाना गाकर सुनाए ताकि उन्हें अकेलापन महसूस न हो। उनके अनुसार चूंकि पौधे गानों के दीवाने हैं। बताया जा रहा है कि दंपती ने 14 दिन के लिए गायक की नौकरी की पेशकश की है। उनके मुताबिक अच्छे गायक को वे 14 दिन तक लगातार अपने घर आने और यहां पौधों के लिए गाना गाने का मौका देंगे। उन्होंने बताया है कि वे अपने पौधों को सुबह एक घंटे खाद-पानी देने और उन्हें गाना सुनाने के लिए 50 हजार रुपए देने को तैयार हैं। उन्होंने गार्डेनिंग प्लेटफॉर्म पर यह नौकरी ऑफर की है। नौकरी 20 दिसंबर से अगले 14 दिन के लिए होगी।

नौकरी के साथ शर्तें भी बताईं :

- अभ्यर्थी की आवाज सुरीली होनी चाहिए।

- नौकरी पाने वाले को कम से कम एक बार दिन में घर आना होगा।

- प्रतिदिन आधे घंटे के लिए पौधों को गाना सुनाना होगा।

- महिलाओं की आवाज से पौधों को ज्यादा पोषण मिलता है। इस कारण उनको वरीयता मिलेगी।

- चयनित अभ्यर्थियों का ऑनलाइन वॉइस टेस्ट होगा।