कोरोना की दूसरी लहर ने देश और दुनिया की नाक में दम किया हुआ है। इस बीच कई आम जनता के अलावा राजनेता भी कोरोना नियमों का उल्लंघ्न करने से बाज नहीं आ रहे।  ऐसे ही एक मामले में केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने मांग की है कि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के खिलाफ कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज किया जाए।

मुरलीधरन ने नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि पिनराई 4 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अगर यह सच है तो वह इसके बाद उस चुनाव प्रचार और रोड शो में क्यों शामिल हुए, जिसमें हजारों लोग मौजूद थे। पिनराई ने 6 अप्रैल को कोविड प्रोटोकॉल का पालन किए बिना वोट भी डाला।  

मुरलीधरन ने तंज करते हुए कहा- क्या आप जानते हैं कोव-इडियट किसे कहते हैं? ऐसे मुख्यमंत्री को जो बार बार कोविड के प्रोटोकॉल को तोड़े। कालीकट मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने पिनराई को 4 अप्रैल को कोरोना संक्रमित बताया था। इसके बावजूद उन्होंने रैलियां कीं और 6 अप्रैल को बिना कोरोना नियम के पालन किए वोट देने भी पहुंचे।