/fit-in/636x386/dnn-upload/images/2017/10/05/Subhash-Ramrao-Bhamre-1507204835.jpg)
शिलोंग। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष भमरे आगामी नौ अक्तूबर को शिलोंग दौरे पर आएंगे । यहां वे शहर के स्टेट सेंट्रेल लाईब्रेरी में मुद्रा प्रोत्साहन अभियान के तहत आयोजन होने वाले एक कार्यक्रम में भाग लेंगे ।
इस अवसर पर डॉ. भमरे मुद्रा प्रोत्साहन अभियान का मेघालय में विधिवत शुभारंभ करेंगे । दूसरी और मेघालय सरकार के वस्त्र मंत्री जेनिथ एम संगमा कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे । मालूम हो कि केंद्र सरकार ने देश के उद्यमियों को बढावा देने के उद्देश्य से मुद्रा प्रोत्साहन अभियान जारी किया है ।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |