/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/11/22/image-1606059013.jpg)
चीन के वुहान से आया मौत का वायरस कोविड-19 ने सारी दुनिया में हाहाकार मचा दिया है। दुनिया में सारे देश कोरोना की चपेट में आ गए हैं मौतों का सिलसिला अभी जारी है। एक साल पूरे होने के बाद भी कोरोना वायरस पर नियंत्रण नहीं पाया गया है। अभी तक इसका वैक्सीन भी तैयार नहीं हो पाई है। सारे देश चीन का बहिष्कार कर चुके हैं। कई देशो का आरोपा है कि कोरोना वायरस चीन के वुहान की लैब में तैयार किया गया है और दुनिया में फैलाया गया है।
चीन ने वैसे तो इन आरोपों का गलत साबित किया है लेकिन हाल ही में एक खुलासा किया गया है। जिसमें चीन के 43 संगरोधित स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत में जमे हुए खाद्य नमूने के बाद कम से कम 43 लोगों को संगरोध के लिए भेजा गया है। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांतीय राजधानी हार्बिन में अधिकारियों ने एक आपातकालीन प्रतिक्रिया शुरू की, जब एक तीसरे पक्ष के निरीक्षण एजेंसी ने एक स्थानीय व्यापारिक कंपनी से जमे हुए खाद्य पदार्थ का नमूना पाया उसमें कोरोना वायरस पॉजिटिव था।
हार्बिन महामारी प्रतिक्रिया मुख्यालय के अनुसार 43 अधिकारी कई स्थानों पर किए गए थे और 109 घरों की निगरानी कर रहे थे। इन लोगों ने खाद्य उत्पादों और आस-पास के वातावरण से कुल 1,350 नमूने लिए, जिनमें से 989 नमूनों का अब तक परीक्षण किया जा चुका है। अधिकारियों ने जमे हुए-खाद्य उत्पादों भंडारण सुविधाओं को सील कर दिया है। वे वायरस के संक्रमण स्रोत पर भी नज़र रख रहे हैं। अब हैरानी की बात यह है कि फ्रीज किए गए खाने के सामानों में भी कोरोना वायरस अच्छे से पनप सकते है और कई महिनों तक जिंदा रह कर अपनी नई पीढ़ी तैयार कर सकते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |