संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को आईना दिखाया। भारत ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से नामित आतंकियों और अन्य आतंकी संगठनों के संरक्षण की पाक पसंदीदा जगह है। आतंकियों की मेजबानी पाक की नीतियों के कारण वह दुनिया में हजारों नागरिकों की मौत का जिम्मेदार है। हैरानी की बात यह थी कि तुर्की ने भी पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाया और भारत के खिलाफ जगर उगला है। 

यह भी पढ़ें- डेटिंग साइट से लड़की ने घर पर बुलाए 65 मर्द, फिर शुरू हुआ पार्टियों का दौर, अब रोज करना चाहती है ऐसा काम

जी हां, ये वही तुर्की है जहां भूकंप से मची तबाही के बीच उसकी मदद के लिए भारत आगे आया था। ऐसे में भारत ने तुर्की को भी साफ शब्दों कड़ा संदेश भेजा है। जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी ) में पाकिस्तान के बयान के जवाब के अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए भारत ने उसे कड़ी फटकार लगाई। भारत ने कहा कि पाक को अपने देश की कोई चिंता नहीं है। वह अपनी ऊर्जा अंतरराष्ट्रीय आतंकियों के संरक्षण और उनकी मेजबानी पर खर्च कर रहा है। 

भारत ने पाकिस्तान को घेरते हुए कहा कि पाक के पास यूएनएससी नामित आतंकियों और आतंकी संगठनों की सबसे अधिक संख्या में मेजबानी करने का अनूठा गौरव प्राप्त है। ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान की प्रमुख सैन्य अकादमी के बगल में रहता था। इसकी सुरक्षा एजेंसियों ने दशकों से हाफिज सईद और मसूद अजहर का का पोषण, सुरक्षा और आश्रय दिया है। भारत की राजनयिक सीमा पुजानी ने कहा कि पाक के नेताओं और अधिकारियों को अपने देश के लोगों की आजीविका, स्वतंत्रता पर ध्यान देना चाहिए। लेकिन पाक इस ओर ध्यान देने के बजाय पूरे जूनून से गलत प्राथमिकताओं को तरजीह दे रहा है। 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी प्रतिनिधि ने एक बार फिर भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने के लिए गलत मंच चुना है। पुजानी ने कहा कि मानवाधिकारों पर पाक की ओर से बात करना एक बड़ा मजाक है। इस देश में आवाज उठाने वाले गायब हो जाते हैं। पिछले एक दशक में पाक जांच आयोग को 8463 लोगों के गुम होने की शिकायत मिली है। पुजानी ने कहा कि पाक में अहमदिया समुदाय, ईसाई अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किसी से छिपा नहीं हैं। कट्टरपंथी जबरन उनका धर्म बदलवा रहे हैं। पाक में ऐसे मामलों के खिलाफ नेता- अधिकारी आवाज नहीं उठाते, जो बेहद चौंकाने वाला है।

यह भी पढ़ें- क्या सच में आपका लाइफ पार्टनर है वफादार, कहीं आपको तो नहीं दे रहा धोखा, बस एक झटके में जानें

तुर्की ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान का साथ देते हुए आरोप लगाया कि वह जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है। इस टिप्पणी पर भारत की प्रतिनिधि ने यूएनएचआरसी में तुर्की को लताड़ लगाई और कहा कि वह भारत के आंतरिक मामलों में अनावश्यक बयानों से बचें। भारत ने कहा कि हम तुर्की को सलाह देते हैं वो अनावश्यक टिप्पणी करने से परहेज करे। पुजानी ने पाक को जवाब देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख भारत का हिस्सा थे और रहेंगे। भारत के क्षेत्र पीओके पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा है। 

उन्होंने कहा कि इस्लामी सहयोग संगठन पाकिस्तान (ओआईसी) से प्रायोजित आतंकवाद छोड़ने और पीओके जो भारतीय क्षेत्र है, उसे कब्जामुक्त करने की बात कहने के बजाय पाक प्रायोजित बातें बोल रहा है और दुर्भावना प्रचार के लिए अपने मंच का उपयोग करने दे रहा है।