/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/06/23/putin-1655989137.png)
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आखिरकार उनके ही करीबी लोग एक दिन मौत के घाट उतार देंगे। यह टिप्पणी ‘ईयर’ टाइटल वाली एक यूक्रेनी डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा है, जिसमें ये बात कही गई है। रिपोर्ट में कहा गया कि इस डॉक्यूमेंट्री को शुक्रवार को यूक्रेन पर रूस के हमले के एक साल पूरे होने के मौके पर जारी किया गया था। जेलेंस्की ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति की तानाशाही में रूस में कमजोरी का दौर आएगा, जिससे उनके करीबी लोग ही उनको मौत की नींद सुला देंगे।
ये भी पढ़ेंः प्रचंड के नेतृत्व वाली सरकार को बड़ा झटका, पूर्व पीएम ओली की पार्टी ने अपना समर्थन लिया वापस
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि ‘निश्चित रूप से एक दिन वह भी आएगा, जब पुतिन के शासन की कमजोरी रूस के अंदर महसूस की जाएगी और फिर कई शिकारी मिलकर एक शिकारी को खा जाएंगे। वे एक हत्यारे को मारने का एक बहाना खोज लेंगे। वे जेलेंस्की के शब्दों को याद करेंगे…वे याद रखेंगे। वे हत्यारे को मारने का कारण खोज लेंगे। क्या यह काम होगा? हां, कब? मुझे नहीं पता। गौरतलब है कि यूक्रेन की मौजूदा जंग में रूस राष्ट्रपति पुतिन के फैसलों पर कई बार रूस के भीतर लोगों के साथ ही सत्ता के गलियारों में भी नाराजगी देखी गई।
ये भी पढ़ेंः बॉर्डर पर भारतीय जवानों पर हमला, 100 से ज्यादा बांग्लादेशियों ने धारदार हथियारों से मारा, बंदूकें छीनीं, 2 जवान गंभीर
पुतिन के बिगड़ते स्वास्थ्य के साथ ही उनके करीबी सर्कल के लोगों के भीतर निराशा के बारे में रूस से कुछ रिपोर्टें आने के बाद जेलेंस्की ने ये टिप्पणी की है। मीडिया में पहले आई खबरों में भी कहा गया था कि रूस के राष्ट्रपति के करीबी सहयोगी उनसे लगातार निराश हो रहे हैं, क्योंकि युद्ध के मैदान के वीडियो में उनके सैनिकों को शिकायत करते और रोते हुए दिखाया गया है। बहरहाल एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसा होने की बहुत कम संभावना है, क्योंकि सभी बड़े अधिकारी अपनी मौजूदा स्थिति का श्रेय पुतिन को ही देते हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रविवार को यह भी कहा कि क्रीमिया प्रायद्वीप का यूक्रेनी के कब्जे में वापस आना युद्ध के अंत का हिस्सा होगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |