उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों की भर्ती निकाली है। यह भर्ती 40 पदों पर की जा रही है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार upsc.gov.in पर जाकर 31 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा - 21 वर्ष से 42 वर्ष।

योग्यता
उम्मीदवार या तो इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हो या फिर निम्नलिखित में से कम से कम एक विषय के साथ विज्ञान स्नातक या प्रौद्योगिकी स्नातक हो-
(01) कृषि (02) वनस्पति विज्ञान (03) रसायन विज्ञान (04) कम्प्यूटर एप्लीकेशन/कम्प्यूटर विज्ञान (05) इंजीनियरिंग (कृषि/कैमिकल/सिविल/कम्प्यूटर/इलैक्ट्रिकल/इलैक्ट्रॉनिक्स/मैकेनिकल), (06) पर्यावरणीय विज्ञान (07) वानिकी (08) भू-विज्ञान (09) उद्यान विज्ञान, (10) गणित (11) भौतिकी (12) सांख्यिकी (13) पशु चिकित्सा विज्ञान (14) प्राणी विज्ञान।

वेतनमान एवं पेंशन:- रू0 47600-151100 (लेवल-08) ग्रेड वेतन-4800, अंशदायी पेंशन

आवेदन फीस
अनारक्षित वर्ग - 172 रुपये
एससी, एसटी वर्ग - 86 रुपये