/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/15/01-1678870241.jpg)
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल इस बार मामला उनके पालतु डॉग से जुड़ा है। इतना ही नहीं इस मामले में पुलिस तक को दखल देना पड़ा गया। बता दें कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति सेंट्रल लंदन के हाइड पार्क में बिना लिश के अपना कुत्ता घुमा रहे थे, जबकि यहां डॉग को चेन से बांधना जरूरी होता है।
ये भी पढ़ेंः सावधानः कोरोना के बाद आ गया एक और खतरनाक वायरस, सरकार का बड़ा फैसला, स्कूल कर दिए बंद
इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें ऋषि सुनक के पालतू कुत्ते नोवा को बिना लिश के टहलते देखा जा सकता है। मेट्रोपॉलिटन पुलिस को देखकर नोवा भौंकने भी लगता है। पुलिस ने एक बयान में ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय मौजूद एक अधिकारी ने बात की और नियमों की याद दिलाई, जिसके बाद डॉग को लिश से बांधा गया। इस मामले में ऋषि सुनक के प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः शाहिद कपूर स्टाइल में चलती कार से उड़ा रहा था 500-2000 के नोट, अब यूट्यूबर पहुंचा सलाखों के पीछे, जानिए कैसे
हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ है, जब ऋषि सुनक को परेशानियों को सामना करना पड़ा। इससे पहले उन पर कार की सीट बेल्ट नहीं लगाने के लिए जुर्माना लगाया गया था। वहीं कोविड लॉकडाउन के कानूनों को तोड़कर भी वो चर्चाओं में आए थे। आपको बता दें कि 42 वर्षीय सुनक का जन्म ब्रिटेन के साउथेम्प्टन में एक भारतीय परिवार के यहां हुआ था। उनके दादा-दादी का ताल्लुक पंजाब से था। फार्मेसिस्ट मां और डॉक्टर पिता के बेटे सुनक ने इंग्लैंड के सबसे प्रसिद्ध स्कूलों में से एक ‘विनचेस्टर' से पढ़ाई की है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |