/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/02/27/01-1677504494.jpg)
बढ़ती महंगाई और खाद्य संकट से आमतौर पर गरीब देश जूझते हैं। श्रीलंका और पाकिस्तान यह दौर देख रहा है, लेकिन ब्रिटेन जैसे विकसित देश में भी ऐसे हालात देखने को मिल रहे हैं। ब्रिटेन में महंगाई का सबसे बुरा दौर देखने को मिल रहा है और इसकी वजह से खाद्य संकट गहरा रहा है। यहां के सुपरमार्केट्स में सब्जियों और फलों की कमी होने के कारण इनके खरीदने की सीमा तय कर दी गई है।
ये भी पढ़ेंः विनाशकारी भूकंप के बाद भी नहीं थमा प्रकृति का कहर, एक और Earthquake में एक की मौत, 69 घायल
ब्रिटेन के बाजारों में आलू, टमाटर जैसी सब्जियों की खरीदारी पर लिमिट लगा दी गई है। यहां आप सुपरमार्केट में 2 किलो से ज्यादा आलू या टमाटर नहीं खरीद सकते हैं। जनवरी में ब्रिटेन में ग्रॉसरी की महंगाई दर 15.9 फीसदी रही। वहीं, ब्रांडेड सामान जनवरी में साल भर पहले की तुलना में 13 से 20 फीसदी तक महंगे हो गए हैं। ब्रिटेन में बढ़ती महंगाई और खाद्य संकट के कई कारण बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Manish Sisodia Arrest: CBI को मिली बड़ी कामयाबी, 5 दिन की रिमांड पर सिसोदिया
ईंधन व बिजली की कीमतें, सप्लाईचेन की परेशानी और राजनीतिक अस्थिरता शामिल हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन में 1985 के बाद टमाटर और खीरे जैसी सलाद सामग्री की सप्लाई में सबसे बड़ी कमी देखने को मिली है। बता दें कि ब्रिटिश साम्राज्य ने दुनिया कई देशों पर राज किया और उस दौर में कहा जाता था कि ब्रितानी राज में कभी सूरज अस्त नहीं होता है, लेकिन मौजूदा हालात देखकर तस्वीर बदल सी गई है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |