ब्रिटेन में भारत में मिले स्ट्रेन के कई मरीज मिलने के बाद सख्ती होती दिख रही है। सरकार को चिंता है कि उनके देश में कोरोना एक बार फिर से कहर न बरसा दे। इसे देखते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। 

बोरिस ने देशभर में कोरोना के हॉटस्पॉट चुने गए क्षेत्रों में सेना तैनात करने के निर्देश दे दिए हैं। जॉनसन ने कहा कि पचास साल से अधिक और चिकित्सकीय रूप से कमजोर लोगों को कोरोना टीके की दूसरी डोज अब 12 सप्ताह की जगह आठ सप्ताह में देने का फैलसा किया गया है। जिसके बाद टीकाकरण केंद्रों में लंबी कतारें दिख रही हैं। इसी के साथ उन्होंने लोगों से सावधान रहने की भी अपील की है।

बीती रात पीएम बोरिस ने राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले नियंत्रण में आने के बाद देशवासियों को सख्ती में छूट दी जाएगी, लेकिन फिर भी आप घर से निकलने से पहले सोचें। बहुत जरूरी हो तो ही बाहर निकलें। बाहर खाने-पीने से बचें। उन्होंने चेतावनी दी कि भारत में मिला कोरोना स्ट्रेन केंट स्ट्रेन के मुकाबले काफी खतरनाक है। यह दोगुनी तेजी से संक्रमण फैला रहा है। ऐसे में गर्मी के समय यह एक दिन में हजार मौतों का कारण बन सकता है। ब्रिटेन के वैज्ञानिकों को आशंका है कि अगर भारत का स्ट्रेन ब्रिटेन में फैला तो प्रतिदिन करीब दस हजार लोग रोज अस्पतालों में भर्ती होंगे। इसे देखते हुए कोरोना टीकाकरण को देश में तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।