/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/06/13/car-park-1623595459.jpg)
एक किसान को इस बात पर गुस्सा आ गया कि उसके गेट के आगे किसी ने कार पार्क कर रखी है। किसान ने ट्रैक्टर से कार को टक्कर मारी और उसे पलटा दिया, इतना ही नहीं बल्कि वो भी कार के मालिक के सामने।
यह मामला नॉर्थ ईस्ट इंग्लैंड के डरहम का है। यहां कुछ कारें Barnard Castle के पास पार्क थी। इसी बात से किसान को गुस्सा आ गया कि उसके गेट के आगे किसी ने कार क्यों पार्क की।
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स जोकि बिना शर्ट के वहां घूम रहा है। वीडियो के मुताबिक, यह कार उसकी ही है। पीछे से किसान अपना ट्रैक्टर लेकर आता है और कार को पलटा देता है।
वो कार को अपने इस टैक्टर के सहारे घसीटता हुआ बाहर तक ले जाता है। इस बीच कार का मालिक ट्रैक्टर पर दो तीन बार अपना गुस्सा भी निकालता है लेकिन किसान को इससे बिलकुल फर्क नहीं पड़ता।
लोगों को यह वीडियो देखकर गुस्सा आया। एक यूजर ने तो लिखा, ‘इन फॉर्क जैसे दिखने वाले दांतों से किसान इस बंदे को भी मार सकता था।’ फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |