/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/20/01-1618909517.jpg)
अमरीका के टेक्सास में हुए एक टेस्ला कार एक्सीडेंट में दो लोगों की जान चली गई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर कहा है कि यह कार ऑटोपायलट मोड में चल रही थी। अब इसको लेकर टेक्सास पुलिस टेस्ला इंक के लिए सर्च वारंट जारी कर सकती है, जिससे क्रैश हुए व्हीकल के डेटा को सिक्योर किया जा सके।
वहीं मस्क ने अपने ट्वीट में व्हीकल के सेमी ऑटोमेटेड ड्राइविंग सॉफ्टवेयर पर लगे आरोप को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब तक रिकवर किए गए डेटा के अनुसार ऑटोपायलट इनेबल नहीं था और इस कार ने फुल-सेल्फ ड्राइविंग की खरीदारी नहीं की थी। मस्क ने आगे कहा कि स्टैंडर्ड ऑटोपायलट में लेन लाइन्स के टर्न ऑन होने की जरूरत होती है जो कि इस स्ट्रीट पर नहीं है। इसका मतलब यह है कि ऑटोपायलट को इनेबल करने के लिए व्हीकल के कैमरा द्वारा रोड मार्कर्स को कैप्चर करना जरूरी होत है जो कि एक्सीडेंट हुए रोड पर नहीं थे।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों के स्टेटमेंट लिए हैं जिसमें उन लोगों ने बताया कि वे बिना ड्राइवर के व्हीकल का टेस्ट ड्राइव कर रहे थे और अपने दोस्त को यह दिखाना चाह रहे थे कि यह अपने आप कैसे ड्राइव करती है। टेस्ला के ऑटोपायलट फीचर की अगर बात करें तो यह एक ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम है जो कि ड्राइवर के कुछ टास्क को हैंडल करता है और ड्राइवर को स्टीयरिंग व्हील पर हाथ रखे बिना ड्राइविंग करने का मौका देता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |