पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार को आलीशान सेटेलाइट टाउनशिप के पास साल्ट लेक में हुए बम धमाके में दो लड़के घायल (Two boys injured in Kolkata blast) हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। धमाके में घायल हुए लोकेश सरकार (नौ वर्ष) और बुबाई दास (11 वर्ष) को बिधाननगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

नायापट्टी इलाके में हुए धमाके (Kolkata blast) की आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने दोनों लड़कों को दर्द से कराहते हुए देखा। पुलिस 22 जनवरी को होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव से पहले हुए धमाके की जांच में जुट गई है, जिसमें जानकारी मिले की विस्फोटक (Kolkata blast) जमा किए जा रहे थे या इलाके में बम धमाका हुआ है।

बता दें कि इसी साल बर्दवान में ऐसा धमाका (Burdwan Blast) हुआ था। पिछले मार्च में बर्दवान के रसिकपुर में एक बम विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गई थी। एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। वे बच्चे मिट्टी से खेल रहे थे। उस समय उन्होंने गेंद के बारे में सोचा और बम उठा लिया। उसके बाद बम फटने से शेख अफरोज नाम के एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना में शेख इब्राहिम नाम का एक और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था।