/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/11/01-1639224094.jpg)
बांग्लादेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जाहिद मालेक (Zahid Malek) ने शनिवार को कहा कि जिम्बाब्वे से आई दो महिला क्रिकेटर (bangladesh women cricketers) कोरोना वायरस के नए और खतरनाक स्वरूप ओमीक्रॉन (omicron variant of covid 19) से संक्रमित पाईं गईं हैं। जाहिद ने एक बयान में कहा, इन्हें ठीक होने में समय लगेगा और प्रोटोकॉल के मुताबिक हम उन्हें दो हफ्ते तक निगरानी में रखेंगे और पूरी तरह से ठीक होने के बाद उन्हें घर जाने दिया जाएगा। हम उनके संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग कर रहे हैं और उन सभी का टेस्ट किया गया है जो उनके करीब आए थे।
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) (BCB) ने छह दिसंबर को आईसीसी महिला विश्व कप 2022 (ICC Women World Cup 2022) के क्वालीफायर टूर्नामेंट में भाग लेने के बाद जिम्बाब्वे से स्वदेश लौटी महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम के क्वारंटीन को बढ़ा दिया था।
इस बीच बांग्लादेश सरकार द्वारा अफ्रीकी देशों से आने वाले यात्रियों पर नए नियम लागू होने के बाद महिला टीम के सदस्यों को क्वारंटीन से गुजरना पड़ा, जहां अब दो खिलाड़ी कोरोना के ओमिक्रॉन स्वरूप (omicron variant) से संक्रमित पाए गए हैं। बीसीबी की महिला विंग के अध्यक्ष नादेल चौधरी (Nadel Chowdhury) ने पुष्टि की है कि महिला टीम, जिसके पहले छह दिसंबर को टीम होटल छोड़ने की उम्मीद थी, उसे अनिवार्य पांच दिवसीय क्वारंटीन को पूरा करने के बाद एक और 14 दिवसीय क्वारंटीन से गुजरना होगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |