ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क अपने फैसलों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। दरअसल कुछ दिनों पहले मस्क ने एलान किया था कि ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए यूजर्स को अब पैसे देने होंगे। हालांकि अब मस्क ने ऐसा निर्णय लिया, जिसे सुनकर सभी हैरान हो गए। दरअसल मस्क का कहना है कि अब ट्विटर पर ब्लू टिक फ्री में दिया जाएगा, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने एक शर्त को भी जोड़ दिया। 

ये भी पढ़ेंः अपने ही शिष्य पर भड़के रामभद्राचार्य, बागेश्वर धाम बाबा की गुरू ने ऐसे लगाई क्लास

 

ट्विटर फॉलोअर्स के आधार पर 10,000 संस्थानों के अकाउंट को फ्री में ब्लू टिक देने की तैयारी कर रहा है जिसकी कीमत 1,000 डॉलर यानी करीब 81,915 रुपये है। एक रिपोर्ट के मुताबिक टॉप-500 विज्ञापनदाता ट्विटर पर सबसे अधिक खर्च करते हैं। ऐसे में ट्विटर ऐसे करीब 10,000 संस्थानों को कथित तौर ब्लू टिक बनाए रखने की इजाजत देने की योजना बना रहा है। ऐसे उन्हें हर महीने ब्लू टिक के लिए पैसे खर्च नहीं करने होंगे। ट्विटर ब्लू के तहत ब्लू टिक के लिए यूजर्स को हर महीने एक तय राशि देनी होती है। भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की सुविधा कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुई है। ट्विटर ब्लू की भारत में मोबाइल के लिए हर महीने 900 रुपये और वेब वर्जन के लिए 650 रुपये चुकाने होंगे।

ये भी पढ़ेंः अब बीजेपी के हुए एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी, जानिए क्यों छोड़ी थी कांग्रेस


हाल ही में एलोन मस्क ने कुछ ऐसे फीचर्स की लिस्ट जाकी की है जिनका नॉन वेरिफाइड ट्विटर यूजर फायदा नहीं उठा पाएंगे। ऐसे में अगर आप एक नॉन वेरिफाइड ट्विटर यूजर हैं तो 15 अप्रैल के बाद आप पोल्स में पार्टिसिपेट नहीं कर पाएंगे। इतना ही नहीं आपके ट्वीट रिकमंडेशन में भी दिखाई नहीं देंगे। ऐसे में आपकी रीच बहुत कम हो सकती है। मस्क के ट्विट के मुताबिक, 15 अप्रैल से केवल वेरिफाइड अकाउंट ही फॉर यू रिकमंडेशन के लिए इलिजेबल होंगे।