Twitter पर यूजर्स को गाली-गलौज करना भारी पड़ सकता है। क्योंकि ट्विटर एक ऐसा फीचर लेकर आ रहा है जिसके तहत अगर कोई गलत भाषा का इस्तेमाल करता है तो उसका अकाउंट सात दिन तक ब्लॉक हो सकता है। सेफ्टी मोड के नाम से आने वाले इस फीचर का मकसद ट्विटर इस्तेमाल की जाने वाली गाली-गलौज पर लगाम लगाना है।

Twitter के मुताबिक प्लेटफॉर्म पर गंदी भाषा में कमेंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ये नया सेफ्टी फीचर फिलहाल iOS और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म  के चुनिंदा यूजर्स के लिए पेश किया गया है, वहीं उम्मीद है कि जल्द ही ये सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

खबरों की मानें तो Twitter का ये खास फीचर शुरुआत में सिर्फ इंग्लिश में अवेलेबल होगा। अपने ब्लॉग पोस्ट में ट्विटर ने लिखा कि कंपनी एक नया फीचर लेकर आ रही है जो यूजर्स को कंफर्टेबल फीलिंग देगा। इस फीचर की मदद से उन लोगों को छुटकारा मिलेगा जो ट्विटर पर गंदी भाषा के इस्तेमाल से परेशान हो गए हैं।

Twitter के इस नए सेफ्टी फीचर का यूज करने के लिए यूजर्स को सेटिंग में जाकर टर्न ऑन करना पड़ेगा। इसके बाद Twitter का सिस्टम निगेटिव एंगेजमेंट को चेक करेगा। इस फीचर की मदद से Twitter ट्वीट कंटेंट और ट्ववीट करने वाले और रिप्लाई करने वाले यूजर्स के रिलेशनशिप की भी निगरानी करेगा।