Twitter Tip Jar फीचर आ चुका है जिसके जरिए अब यूजर्स घर बैठे पैसा कमा सकेंगे। इससे पहले ट्विटर ने Twitter Spaces फीचर्स को अपने सभी यूजर्स के लिए शुरू किया था। अब ट्विटर का नया फीचर Tip Jar आ गया है, जो कि यूजर्स के लिए फायदेमंद है। Twitter Tip Jar का ऐंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही यूजर्स आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि ट्विटर का यह फीचर सिर्फ चुनिंदा लोगों के लिए ही है। इस फीचर का लाभ फिलहाल चुनिंदा पत्रकार, एक्सपर्ट्स और क्रिएटर्स उठा सकते हैं। बाद में इसे आम यूजर्स के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा।

ट्विटर का कहना है कि यह फीचर ट्विटर पर पैसे भेजने और पाने का सबसे आसान तरीका है। बताया जा रहा है कि इस फीचर पर क्लिक करने पर यूजर्स को Bandcamp, Cash App, Patreon, PayPal और Venmo जैसे ट्रांजैक्शन ऐप दिखेंगे, जिसके जरिये आप टिप कर सकेंगे। इस फीचर को लेकर ट्विटर ने कहा है कि वह इसके जरिये पैसे लेन-देन के मामले में यूजर्स से पैसे नहीं लेगी।
ट्विटर का कहना है कि उनके प्लेटफॉर्म पर अक्सर यूजर्स फॉलो, रिट्वीट, लाइक्स करते हैं, वहीं टिप-जार के जरिये यूजर्स पैसे देकर अपना सपोर्ट कर सकेंगे। बता दें कि ट्विटर का यह फीचर इस समय इंग्लिश में हैं जो आने वाले समय में अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध होगा।

ट्विटर के इस बेहतरीन फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आप अपने प्रोफाइल एडिट ऑप्शन पर जाएं। इसके बाद नीचे टिप-जार का फीचर मिलेगा, जिसे आपको इनेबल करना है। इसके बाद आपको अपनी पेमेंट से जुड़ी जानकारी साझा करनी होगा, जिसके बाद आप Twitter Tip Jar फीचर का लाभ उठाने लगेंगे।