/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/23/twitter-account-1611388715.jpg)
माइक्रो- ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अब हर कोई एक वेरिफाइड अकाउंट कर सकता है। इसके लिए अब आपको इसके लिए इंतजार करने की जरूरत नहीं है। ट्विटर ने ब्लू टिक वेरिफिकेशन प्रोसेस शुरू कर दी है।
ट्विटर ने ट्वीट के जरिए सभी वेरिफाइड अकाउंट होल्डर्स से कहा है कि अपना स्टेट्स चेक करें। जो ट्विटर अकाउंट एक्टिव नहीं होंगे, उन्हें बंद कर दिया जाएगा। ट्विटरके के मुताबिक, किसी भी अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए उस अकाउंट का ऐक्टिव होना जरूरी है। साथ ही साथ वह अकाउंट जिस यूजर का है वह एक चर्चित चेहरा होना चाहिए। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने इसके लिए कुल 6 तरह की कैटेगरी बनाई है जो इस प्रकार है-
- सरकार
- कंपनी, ब्रांड्स और बिना लाभ कमाने वाले संस्थान
- न्यूज संस्थान और पत्रकार
- एंटरटेनमेंट या मनोरंजन जगत के चेहरे
- स्पोर्ट्स और ई-स्पोर्ट्स के चेहरे
- ऐक्टिविस्ट, ऑर्गनाइजर्स और अन्य प्रभावशाली व्यक्ति
ट्विटर ने बताया है कि उसे इनके अलावा कई और अकाउंट्स को इसमें शामिल करने का सुझाव मिला है। इन अकाउंट्स में शिक्षा के क्षेत्र से संबंध रखने वाले लोग, साइंटिस्ट्स और धार्मिक गुरु आदि शामिल हैं। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म इन कैटेगरी को साल के अंत तक शामिल कर सकता है। फिलहाल ये सभी ऐक्टिविस्ट और अन्य प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |