Twitter जल्द ही अपना पॉपुलर लाइव स्ट्रीमिंग एप पेरिस्कॉप बंद करने जा रहा है। ट्विटर ने फरवरी 2014 में Periscope की शुरूआत की थी। यहां पर इवेंट्स को लाइव स्ट्रीम किया जाता था फिर इंडिविजुअल लाइव स्ट्रीम का भी ऑप्शन मिला था।

इसके बाद 2015 में इस एप को माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter ने ख़रीद लिया। अब ट्विटर ने ऐलान किया है कि मार्च 2021 को ये ऐप बंद कर दिया जाएगा, यानी Periscope का खात्मा हो रहा है।

हालांकि 2015 में ट्विटर ने Pericope को ख़रीदा तो था, लेकिन कितने में ख़रीदा ये नहीं बताया गया। इस ऐप के एक फाउंडर ट्विटर में प्रोडक्ट लीड के तौर पर काम कर रहे हैं।

बहरहाल 2015 से अब तक Periscope को वैसा मोमेंटम नहीं मिल पाया जिसकी उम्मीद ट्विटर ने इसे ख़रीदते वक़्त की होगी। शुरुआत में ट्विटर ने Periscope को इंडिपेंडेट ऐप के तौर पर ही चलाने की कोशिश की। लेकिन बाद में ट्विटर में ही Periscope के फीचर्स को मर्ज कर दिया गया।

मार्च 2021 से Periscope को ऐप स्टोर्स से भी हटा लिया जाएगा। Twitter ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि पिछले कुछ सालों से इसका यूज कम हो रहा है इसके सपोर्ट का कॉस्ट लगातार बढ़ रहा है।

हालाँकि Periscope को ऐप के तौर पर कंपनी भले ही शटडाउन कर रही है, लेकिन कंपनी ने ये भी कहा है कि इस ऐप के कोर फ़ीचर्स को ट्विटर में दे दिया गया है। कंपनी ने ये भी कहा है कि 2020 की वजह से कुछ प्रोजेक्ट्स की प्रायॉरिटी बदली गई, वर्ना इसे और पहले ही ख़त्म किया जा सकता था।

Periscope यूजर्स अपने लाइव वीडियोज को डाउनलोड कर पाएँगे। अगले रीलीज के साथ ही Periscope पर नए अकाउंट नहीं बनाए जा सकेंगे। हालांकि ऐप मार्च 2021 से ऐप स्टोर से हटाया जाएगा।