Twitter ने Sushil Modi का ट्वीट रिमूव कर दिया है जिसमें उन्होंने Lalu Yadav का नंबर शेयर कर गंभीर आरोप लगाए थे। सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लालू यादव का नंबर भी शेयर किया था, जिसके बाद ट्विटर ने नियमों का उल्लंघन बताते हुए ट्वीट को हटा दिया है। बता दें कि सुशील मोदी ने लालू यादव पर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया था।

सुशील मोदी ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि लालू यादव एनडीए के विधायकों को फोन कर राजद को सत्ता में लाने की कोशिश कर रहे हैं और विधायकों को मंत्री पद का लालच दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक नंबर भी शेयर किया है, जिससे लालू यादव जेल में बंद होने के बावजूद विधायकों को फोन कर रहे हैं।

सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा था लालू यादव रांची से एनडीए के विधायकों को फोन (8051216302) कर रहे हैं और उन्हें मंत्री पद देने की बात कर रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा, 'जब मैंने फोन किया तो लालू यादव ने फोन उठाया। इसके बाद मैंने कहा कि जेल से ये गंदी हरकत ना करें, आप सफल नहीं होंगे।