ट्विटर में कई सारे बदलाव किए गए हैं जिनमें कलर समेत नंबर आदि चेंज हुए हैं। ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म को रोचक बनाने के लिए कई नए कलर्स जारी किए हैं।

ट्विटर ने हाल ही में डार्क मोड में बदलाव किया है। इसके अलावा अपने डेस्कटॉप वर्जन में भी बदलाव किए हैं। खास बात ये है कि इस वर्जन को दुनिया भर के यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया गया है।
ट्विटर ने डार्क मोड में ब्लैक और ग्रे कलर को जारी किया है। इस पर ट्विटर का कहना है कि यूजर्स की पसंद को ध्यान में रखकर डिस्प्ले में बदलाव किए गए हैं।

अगर आप भी अपने ट्विटर अकाउंट में डार्क मोड इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने डेस्कटॉप में जाएं। अब यहां बाईं ओर मोर ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपको सबसे नीचे डिस्पले सेक्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें। डिस्प्ले सेक्शन में आपको डिफाल्ट, डिम और लाइट आउट ऑप्शन देखेंगे। इनमें से आप डिम या लाइट ऑप्शन चुन सकते हैं।

अब आप अपने हैसटैग और अल्टरनेट कलर्स को भी बदल सकते हैं। इसके लिए भी सेटिंग आपको डिस्प्लेस सेक्शन में मिल रहे हैं। नए कलर्स में येलो, पिंक, ओरेंज, परपल और ग्रीन कलर्स को इंट्रोड्यूस किया गया है। इसे इस्तेमाल करने के लिए मोर ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपको सबसे नीचे ्िरडस्पले सेक्शन दिखेगा। इसे क्लिक करें। अब डिस्प्ले सेक्शन में आपको कलर्स के भी ऑप्शन मिल रहे हैं। इनमें से आप अपनी मर्जी का रंग चुन सकते हैं।