/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/03/13/image-1615647517.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा विवादों में घिरी रहती है। राजनीतिक विवादों से कंगना का नाता हमेशा रहता है। इसी बार भी कंगना के बेबाक होकर किसी मुद्दे पर अपनी बात रखना भारी पड़ गया है। कंगना की बेबाकी ट्विटर को रास नहीं आया है। ट्विटर ने कंगना रनौत का अकाउंट बैन कर दिया है। बता दें कि कंगना ने बंगाल हिंसा के खिलाफ अपनी बात रखते हुए TMC पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
TMC पर आरोप लगाए जाने के बाद कंगना का ट्विटर अकाउंट पर्मानेंटली सस्पेंड कर दिया गया है। ट्विटर से कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट स्थायी रूप से बैन हो गया है। इसके बाद कंगना के समर्थन में देसी ऐप Koo आया है। ट्विटर ने कहा कि 'एक्ट्रेस कंगना रनौत हर बार नियमों का उल्लंघन करती है जिसके कारण से हमें कगंना के खिलाफ यह कदम उठाया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने पहले ही कंगना की बहन रंगोली चंदेल का भी अकाउंट बैन दिया था।
यह सब होने के बाद से ट्विटर के देसी विकल्प Koo के फाउंडर ने एक पोस्ट करते हुए कंगना रनौत का दिल खोलकर स्वागत किया है। Koo के CEO और सह-संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्णन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कंगना रनौत के Koo पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। यह स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अप्रमेय राधाकृष्णन ने एक्ट्रेस का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्वागत किया है। कंगना के पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अप्रमेय लिखा कि 'यह कंगना रनौत का पहला Koo है, उन्होंने Koo को अपने घर जैसा और बाकी सब को किराए का बताया है, जो कि बिलकुल सही है '।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |