/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/10/5976fd87a1e350baf67fa9d9cf2b39bfc905cedc-1000x576-1641810494.jpg)
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हल्दी बहुत गुणकारी होती है। इसमें कई सारे औषधीय गुणों पाए जाते हैं। अपने गुणों की वजह से हल्दी काफी पुराने समय से कई सारी समस्याओं के लिए इस्तेमाल की जाती है।
यह भी पढ़ें : Oscar Awards में भारत की धूम! गुनीत मोंगा की The Elephant Whisperers को मिला अवॉर्ड
हल्दी में विटामिन सी, विटामिन बी6, आयरन, कैल्शियम, डाइटरी फाइबर, सोडियम, प्रोटीन, जिंक, मैग्नीज, पोटैशियम पाए जाते हैं। ऐसे में अपने इन तत्वों की वजह से हल्दी कई सारी समस्याओं में गुणकारी होती है।
लेकिन क्या आपको पता है कि गुणों से भरपूर हल्दी कई बार हमारी सेहत के लिए हानिकारक भी हो सकती है। दरअसल, कुछ बीमारियों में हल्दी का सेवन सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। अगर आप हल्दी से होने वाले इन नुकसानों से अनजान हैं, तो यह आपके लिए जानना बहुत जरूरी है।
पथरी
पथरी के मरीज को हल्दी के दूरी बना लेनी चाहिए। दरअसल, पथरी की समस्या में हल्दी का सेवन करने से यह परेशानी और भी ज्यादा बढ़ सकती है। इसलिए बेहतर होगा कि ऐसे लोग हल्दी का सेवन कम से कम करें और इसे खाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
डायबिटीज
डायबिटीज के मरीजों के लिए भी हल्दी का सेवन हानिकारक माना जाता है। डायबिटीज के मरीज ब्लड शुगर कंट्रोल करने और खून पतला करने वाली दवाइयों का सेवन करते हैं। ऐसे में हल्दी खाने से शरीर में खून की कमी हो सकती है। इसलिए डायबिटीज के मरीजों को कम से कम हल्दी का सेवन करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : दिल्ली-दोहा इंडिगो फ्लाइट को 'इमरजेंसी' के कारण कराची में उतारा गया , लेकिन फिर भी
नाक से खून आने पर
अगर किसी को नाक से या शरीर के किसी अन्य भाग से रक्तस्त्राव यानी खून बहने की समस्या है, तो हल्दी का सेवन आपके लिए हानिकारक हो सकता है। क्योंकि हल्दी खून का थक्का जमाने की प्रक्रिया को धीमा कर देती है, जिससे यह समस्या गंभीर रूप ले सकती है।
पीलिया
पीलिया के मरीज हल्दी का सेवन करने से बचें। इतना ही नहीं जॉइंडिस की समस्या ठीक होने के बाद भी कोशिश करें कि डॉक्टर की सलाह के बाद ही हल्दी का सेवन करें। नहीं तो परेशानी हो सकती है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |