दुनिया में कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने गुस्से की भड़ास किसी चीज पर मुक्का मारकर निकालना चाहते हैं। इसी के चलते तुर्की के एक शख्स ने ऐसे लोगों की मदद करने के लिए अनोखा कदम उठाया है। पिछले कई सालों से यह शख्स इंसानी पंचिंग बैग (Human Punching Bag of Turkey) के रूप में काम कर रहा है। इस शख्स का नाम हसन रिजा गूने (Hasan Riza Gunay) है।

पिछले 10 सालों से हसन रिजा गूने लोगों के लिए स्ट्रेस कोच (Stress Coach) की तरह काम कर रहे हैं। वह तुर्की के पहले स्ट्रेस कोच हैं. उनके बारे में जानकर लोगों की हैरानी बढ़ जाती है। वह पैसा कमाने के लिए अपने क्लाइंट्स से अपने आप को पिटवाते हैं। इससे उनकी रोजी-रोटी चलती है। इस काम को लेकर वह कहते हैं कि लोगों की जिंदगी में इतनी टेंशन है। उन्हें मुक्के मारकर वह अपनी टेंशन दूर कर सकते हैं।

साल 2010 में हसन ने ये अनोखा काम शुरू किया था। अपने इस काम के दौरान वो लोगों की मार खाते हैं और बिना कोई जवाब दिए मुक्के खाते रहते हैं। हसन का मानना है कि लोगों की जिंदगी में इतना तनाव होता है कि कई बार वह किसी से अपनी टेंशन शेयर करके भी सुकून नहीं पाते हैं। इसलिए वह ऐसे लोगों की मदद करते हैं, जो अपने भीतर भड़ास ना निकाल पाने वाला गुस्सा इकट्ठा करके रखते हैं।

हसन का कहना है कि उनकी क्लाइंट ज्यादातर महिलाएं होती हैं। अपने 3 से 4 क्लाइंट्स के साथ वह हर दिन 10-15 मिनट का सेशन करते हैं। इस दौरान वह सुरक्षा उपकरणों को पहनकर अपने क्लाइंट के सामने आते हैं जिससें उन्हें गंभीर चोट नहीं लगती। हसन बताते हैं कि वह अपने मरीज की पहले जांच करते हैं कि क्या वह सच में डिप्रेस है। इसके बाद वह उसकी पंचिंग थेरेपी करते हैं।