/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/02/20/tulip-wind-turbine-1676881484.png)
नई दिल्ली। घर जितना बड़ा होता है उसमें अप्लायंसेज भी ज्यादा इस्तेमाल होते हैं. ऐसे में बिजली का बिल बढ़ना आम बात है. यदि बिजली का बिल प्रत्येक महीने बढ़कर आए तो इससे ग्राहकों की जेब पर जरूरत से ज्यादा बोझ पड़ने लगता है. इसको कम करने के लिए लोग तरह तरह के जुगाड़ लगाते हैं. लेकिन ज्यादातर फेल हो जाते हैं. ऐसे में बता दें कि कुछ लोग बिजली बिल में भारी कटौती करने के लिए सोलर पैनल भी आपका काफी खर्च कम करवा सकता है. हालांकि, रात के समय में यह काम नहीं करता. लेकिन अब सोलर पैनल को टक्कर देने के लिए बाजार में एक नया ऑप्शन आया है जो घर की बिजली का बिल फ्री तक करवा सकता है. इतना ही नहीं बल्कि यह डिवाइस भी सोलर पैनल की तरह ही वन टाइम इन्वेस्टमेंट है.
यह भी पढ़ें : आप इन 4 जगहों पर नहीं मना सकते Valentine Day, हो सकती है जेल की सजा
ट्यूलिप टरबाइन
बिजली फ्री करवाने वाले जिस डिवाइस के बारे में हम आपको बता जा रहे हैं उसका नाम ट्यूलिप टरबाइन है. ये एक विंड पावर्ड टरबाइन है जो अपने घर की छत पर लगवा सकते हैं. इसमें एक पावर जेनरेटर लगा रहता है जिसकी सहायता से बिजली बनना शुरू हो जाती है. एक बार जब इससे बिजली बनने लगती है तो आप इसे बैटरी की मदद से या फिर डायरेक्ट अपने घर में इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एक फ्लोर की बिजली का बिल कम कर सकता है. ये एक शानदार डिवाइस है जिससे लगाकर आप बिना किसी खर्च के बिजली बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें : 7.73 करोड़ रूपये है साइकिल जैसी इस बाइक की कीमत, ये खूबियां जानकर दुनिया हैरान
ट्यूलिप टरबाइन
इसको ट्यूलिप टरबाइन इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसका डिजाइन ट्यूलिप की तरह है. आपको बता दें कि जब विंड का फ्लो कम रहता है जिस दौरान ये ट्यूलिप टरबाइन काम करता रहता है. इस वजह से टरबाइन में लगे हुए जेनरेटर से बिजली बनने का सिलसिला जारी रहता है. इस डिवाइस के इस्तेमाल से कोई भी यूजर हर साल तक़रीबन ₹50000 से लेकर ₹100000 की भारी भरकम बचत कर सकते हैं.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |