/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/15/01-1613373947.jpg)
पूर्वी में दिल्ली में ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर बच्चों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला राजधानी के मंडावली इलाके का है जहां एक ट्यूटर संदीप माथुर बच्चों को पढ़ाई में होशियार बनाने के नाम पर उन्हें नॉर्मल स्लाइन (एनएस) के इंजेक्शन लगा रहा था।
पुलिस ने पंडित चौक से संदीप को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एनएस के कई इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में संदीप ने कहा है कि उसने यू-ट्यूब पर देखा था कि इस तरह के इंजेक्शन लगाने से बच्चों का दिमाग तेज होता है और उनकी हाइट भी बढ़ती है। मंडावली थाना पुलिस उससे इंजेक्शन लगाने के असली मकसद का पता करने में जुटी है।
9वी कक्षा का एक छात्र जो ट्यूटर संदीप के पड़ोस में काफी समय से रहता था। अपने एक दोस्त के कहने पर उसने संदीप से ट्यूशन लेना शुरू कर दिया । संदीप छठी से 9वीं कक्षा तक के बच्चों को मुफ्त ट्यूशन पढ़ाता है। संदीप के पास 40 से 50 बच्चे ट्यूशन पढ़ रहे थे। संदीप सभी बच्चों को दिमाग तेज करने की बात कहकर एक इंजेशन लगाता था। संदीप ने जब पडा़ेस में रहने वाले छात्र को इंजेक्शन देना चाहा तो उसने इंजेक्शन लगवाने से मना कर दिया। इसके बाद ट्यूटर छात्र को उसके घर इंजेक्शन देने पहुंच गया। जब मामले की भनक परिजनों को लगी तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस को सूचना दी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |