हिसार। हरियाणा के हिसार जिले के ग्रामीण आंचल से सम्बंध रखने वाली कलाकार तृप्ता बेनीवाल में विश्व की सबसे बड़ी पेपर मेशी पेंटिंग बनाने के रिकार्ड की ओर अग्रसर है। वह गत पांच जून से इस पेंटिंग पर कार्य कर रही है जो 20 गुणा 12 फुट की है। पेपर मेशी एक तरह की कला है, जिसमें पुराने बेकार पड़े रद्दी कागजों के छोटे-छोटे टुकड़े कर लिये जाते हैं, फिर उन्हें गला कर लुगदी तैयार की जाती है और इस लुगदी से मनचाही आकृति बना ली जाती है। 

यह भी पढ़े : PM Modi पावागढ़ के महाकाली मंदिर में 500 साल बाद लहराएगें पताका, मंदिर तोड़ बनवाई थी दरगाह


तृप्ता की पेंटिंग का थीम आजादी का 75वां अमृत महोत्सव है। इसमें भारत के अलग-2 क्षेत्रों की प्रसिद्ध कलाओं और भवनों आदि को दर्शाया गया है जिनमें ताजमहल, इंडिया गेट, शास्त्रीय संगीत, नृत्य, ग्रामीण क्षेत्र, तिरंगा और नटराज की मूर्ति शामिल हैं। हिसार के डोभी गांव की रहने वाली तृप्ता बेनीवाल का विश्व रिकॉर्ड का यह पहला प्रयास है जिसमें वह इससे पहले बने रिकॉर्ड आर्टवर्क से लगभग चार गुना बड़ा आर्टवर्क बना रही है। 

यह भी पढ़े : आज बन रहा है लक्ष्मी नारायण योग, इन राशि वालों का सोया हुआ भाग्य भी जाग जाएगा

इस आर्टवर्क के पूरा होने पर वह इसे शहरवासियों के लिए प्रदर्शित करेगी। यदि उसका यह प्रयास सफल होता है तो उसकी यह पेंटिंग 'गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल हो जाएगी। तृप्ता इससे पहले भी अपनी कला की प्रदर्शनी लगा चुकी है। तृप्ता को हाल ही में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी और रोहतक महिला पुलिस थाने में भी वॉल पेंटिंग्स बनाने के लिए आमंत्रित किया गया था।