
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फिर एकबार मीडिया को आड़े हाथों लिया है। इस बार उन्होंने मीडिया को अमेरिकी लोगों का दुश्मन करार दिया है। उन्होंने एक ट्वीट कर मीडिया को अमेरिका के लोगों का दुश्मन कहा है।
बता दें कि शुक्रवार को व्हाइट हाउस में बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उन्होंने मीडिया को बेईमान कहा था। इससे पहले भी वे मीडिया को बेईमान कह चुके हैं। कई बार तो वे पत्रकार को भी अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस से बाहर करवा चुके हैं।
ट्विटर पर मीडिया हाउसों पर भड़ास निकालते हुए ट्रंप ने कहा, 'न्यू यॉर्क टाइम्स, एनबीसी न्यूज, एबीसी, सीबीएस, सीएनएन ये सभी फेक न्यूज मीडिया है। ये मेरे नहीं बल्कि अमेरिकी लोगों के दुश्मन हैं।'
इससे पहले वाइट हाउस में हुए संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, ‘मीडिया हमारे प्रशासन पर हमले करने की कोशिश कर रहा है। उन्हें पता है कि हम उन संकल्पों पर चल रहे हैं जो हमने किया था और वे इससे खुश नहीं हैं।' ट्रंप ने कहा कि कई लोग उनके प्रशासन को लेकर खुश हैं लेकिन उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदी और मीडिया खुश नहीं है।
ट्रंप ने मीडिया पर बरसते हुए उसे ‘बेईमान और काफी बनावटी’ बताया। उन्होंने कहा, ‘मैं टीवी देखता हूं, अखबार पढ़ता हूं तो अव्यवस्था की खबरें ही देखता हूं। यह स्थिति के बिल्कुल विपरीत है।’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘यह प्रशासन इस तथ्य के बावजूद एक अच्छी तरह चलने वाली मशीन की तरह काम कर रहा है कि अभी तक मुझे अपनी कैबिनेट के लिए मंजूरी नहीं मिलीं। हमने अविश्वसनीय प्रगति की है। मुझे नहीं लगता कि किसी भी निर्वाचित राष्ट्रपति ने इतने कम समय में यह सब किया जो हमने कर दिया।'
The FAKE NEWS media (failing @nytimes, @NBCNews, @ABC, @CBS, @CNN) is not my enemy, it is the enemy of the American People!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 17, 2017
राष्ट्रपति ने सीएनएन से एक सवाल के जवाब में कहा,‘आप शाम को दस बजे आने वाले अपने कार्यक्रम को देखें। यह लगातार हमले करता है। इस कार्यक्रम के पैनल में ज्यादातर लोग हमेशा ट्रंप विरोधी होते हैं। कल वे कहेंगे कि डॉनल्ड ट्रंप प्रेस पर गुस्से से चिल्लाते हैं। मैं गुस्से से चिल्ला नहीं रहा। मैं सिर्फ आपको बता रहा हूं कि आप बेईमान लोग हो।’
हंसी-ठहाकों के बीच ट्रंप ने कहा कि वह फेक न्यूज से बदलकर सीएनएन का नाम ‘फेक न्यूज नाउ’ कर रहे हैं। इस पर सीएनएन के संवाददाता ने पलटवार करते हुये कहा,‘रियल न्यूज, मिस्टर प्रेसिडेंट। रियल न्यूज।’ ट्रंप ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह ईमानदार प्रेस देखना चाहते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |