अमरीकी राष्ट्रपति चुनावों में रिपलब्किन पार्टी के लिए चीन एक बड़ा मुद्दा है। राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप कोरोना से लेकर कई मुद्दों पर चीन की आलोचना कर रहे हैं। प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन के विदेश व्यापार-व्यवहार को लेकर भी ट्रंप और उनके सहयोगी हमलावर हैं। एक चीनी व्यापारी के साथ ‘बैंक खाता खुलवाने’ के लिए हंटर को आडे हाथ लिया जा रहा है। 

उधर, न्यूयॉर्क टाइम्स ने कर-विश्लेषण पर आधारित एक चौंकाने वाला खुलासा कर बताया है कि खुद राष्ट्रपति ट्रंप का चीन में एक बैंक खाता है। यह सार्वजनिक वित्तीय खुलासे पर दिखाई नहीं देता क्योंकि वहां केवल निजी संपत्ति की सूची देनी होती हैं। यह कॉर्पोरेट नामों के तहत खोला गया खाता है। चीनी खाते को ट्रंप इंटरनेशनल होटल्स मैनेजमेंट एलएलसी द्वारा नियंत्रित किया जाता है। 

2013 से 2015 तक इससे चीन के स्थानीय करों का भुगतान भी किया गया है। ट्रंप के प्रवक्ता गार्टन ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि 2015 के बाद से इस खाते में कोई भी सौदा, लेनदेन या अन्य व्यावसायिक गतिविधियां नहीं हुई हैं। गार्टन ने चीन में उस बैंक का नाम नहीं बताया, जहां यह खाता है। बतौर व्यवसायी ट्रंप के चीन के अलावा, ब्रिटेन और आयरलैंड के बैंकों में भी खाते हैं।