/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/11/11/01-1605074980.jpg)
अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव हार चुके डोनाल्ड ट्रंप अपनी हार स्वीकारने को तैयार नहीं हैं। इतना ही नहीं ट्रंप अमरीका के 244 वर्ष के इतिहास में पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने व्हाइट हाउस छोड़ने से इनकार किया है।
वहीं अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव जीते जो बाइडेन ने ट्रंप से संयम रखने और पद की गरिमा बनाए रखने के लिए कहा है। गौरतलब है कि ट्रंप लगातार राष्ट्रपति चुनाव में धांधली का आरोप लगा रहे हैं। वहीं अपने कार्यकाल के दौरान वे तीसरे ऐसे राष्ट्रपति रहे हैं, जिन पर महाभियोग भी चल चुका है। ऐसे में राष्ट्रपति पद से हटने के बाद ट्रंप को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।
अमरीकी चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन ने 270 से ज्यादा इलेक्टोरल वोट जीते हैं इसलिए उन्हें राष्ट्रपति बनने का पूरा अधिकार है, जबकि ट्रंप के पास कानूनी रास्ते बहुत कम बचे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप के कार्यकाल में हुए कथित घोटालों की जांच से पता चलता है कि उन्हें राष्ट्रपति पद से हटने के बाद आपराधिक कार्यवाही के अलावा मुश्किल वित्तीय हालात का भी सामना करना पड़ सकता है।
ट्रंप पर लगे हैं ये आरोप
- पॉर्न अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल्स को पिछले आम चुनाव में मुंह बंद रखने के लिए करोड़ों डॉलर देने का आरोप।
- 2018 में वकील माइकल कोहेन चुनाव गड़बड़ी में दोषी पाए गए, ट्रंप पर उनका सहयोग रहने का आरोप।
- चीन की बैंक में खाता खुलने के बाद हुए वित्तीय लेनदेन की जांच बिठाकर कार्रवाई करना।
- जो बाइडन व परिजनों के विरुद्ध जांच शुरू कराने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति पर दबाव बनाना
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |