/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/07/5b5590483995f-1628331628.jpg)
सिर दर्द होना एक आम बात हो सकती है लेकिन ये बहुत ही खतरनाक भी हो सकता है। सिर का मामला बहुत ही खराब होता है क्योंकि पूरी बॉडी दिमाग से चलती है। आपको बता दें कि एक केस सामने आया है जिसमें 14 साल से तेज सिरदर्द एक व्यक्ति झेल रहा था। पहले तो नजरअंदाज करता गया लेकिन हालात जब बहुत ही ज्यादा खराब हो गई तो डॉक्टर्स के पास गया।
डॉक्टर्स ने जब उसके दिमाग का एमआरआई किया। 40 वर्षीय गेरार्डो मॉक्टेजुमा शुरुआत में तेज सिरदर्द होता था। बर्दाश्त के बाहर इस दर्द के साथ उन्हें उल्टियां होती थी और तेज चक्कर आते थे। दरअसल, गेरार्डो के दिमाग में कीड़े प्रवेश कर चुके थे और उनके अंडे देने से उसकी समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही थी। के न्यूरॉलॉजिस्ट ने बताया कि गेरार्डो की जान समय रहते ही बचा ली गई। एमआरआई के जरिए पता चला कि कीड़े उसके दिमाग की चौथी वेंट्रिकल में दाखिल हो चुके हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि जिससे दिमाग को वो हिस्सा सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूड से भर गया था। दिमाग में कीड़े पड़ने या कीड़ों की अंडे देने की इस अवस्था को मेडिकल साइंस की भाषा में न्यूरोसिस्टीसरकोसिस कहा जाता है। अगर गेरार्डो का इलाज न किया जाता तो जल्दी ही उसकी मौत भी हो सकती थी। डॉक्टर्स ने बताया कि यह कीड़ा पहले शरीर में दाखिल हुआ होगा और फिर दिमाग तक पहुंचा होगा। सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के मुताबिक, न्यूरोसिस्टीसरकोसिस के बेहद कम मामले सामने आते हैं, लेकिन अमेरिका में हर साल इसके करीब 1000 मरीज देखने को मिलते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |