15 अगस्त के मद्दे नजर को पूरे त्रिपुरा में और खास तौर पर बांग्लादेश से लगने वाली 856 किलोमीटर लंबी सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और भी कड़ा कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक हरकुमार देबबर्मन ने बताया कि राजभवन, सचिवालय, विधानसभा जैसे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठनों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है और अन्य स्थानों से राज्य की राजधानी में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच की जा रही है।

सीआरपीएफ और त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) दूर-दराज के आदिवासी और उग्रवाद प्रभावित इलाकों में गश्त कर रही हैं। पुलिस ने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में बम निरोधक और श्वान दस्तों को तैनात किया गया है।

पुलिस ने बताया कि अगरतला हवाई अड्डा और सभी रेलवे स्टेशनों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।

यहां राजधानी सहित सभी जिला मुख्यालयों में कुछ अस्थायी जांच चौकियां भी बनायी गयी हैं। इसके साथ ही त्रिपुरा में सभी पुलिस थानों को अत्यधिक अलर्ट पर रखा गया है और साथ ही बीएसएफ को भी अलर्ट कर दिया गया है ताकि बांग्लादेश से कोई उग्रवादी सीमा पार न कर सके ।