/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/20/whatsapp-1639988964.jpg)
आज के समय में ज्यादातर लोग WhatsApp यूज करते हैं। व्हाट्सएप यूजर्स अपना नंबर इसलिए नहीं बदलते क्योंकि उन्हें डर रहता है कि उनके चैट्स डिलीट हो जाएंगे। इस वजह से कई लोग अपने पुराने स्मार्टफोन तक को नहीं बदलते। ऐसा इसलिए क्योंकि Android से iOS या iOS से Android में WhatsApp चैट्स ट्रांसफर करना मुश्किल है। लेकिन अब आप बिना डेटा खोए फोन नंबर चेंज कर सकते हैं।
यह तरीका समय काफी काम आएगा जब आप बाहर शिफ्ट हो रहे हों और आपको फोन नंबर बदलना जरूरी हो। हालांकि इसके लिए आपका नया नंबर या सिम एक्टिवेट होना चाहिए और उसमें नेटवर्क होना चाहिए। आपको वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी की जरूरत होगी। WhatsApp रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है।
सबसे पहले WhatsApp ओपन करके सेटिंग सेक्शन में जाएं। यहां पर आपको मेन्यू ओपन करके अकाउंट को ओपन करना होगा। इसके बाद आपको चेंज नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको Next पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद यूजर्स को पुराना और नया नंबर देना होगा। फिर आप Next पर टैप करें। एक नया मैसेज आएगा जो आपके इस डिसीजन को कन्फर्म करने के लिए कहेगा। इस स्टेज पर यूजर्स से पूछा जाएगा कि वो इस चेंज के बारे में अपने कॉन्टैक्ट को नोटिफाई करना चाहते हैं या नहीं।
यहां यूजर्स All contact, contacts I have और Custom के ऑप्शन में से किसी को सेलेक्ट कर सकते हैं। जब कॉन्टैक्ट नोटिफिकेशन पर क्लिक करेंगे तब WhatsApp कॉन्टैक्ट इंफो को अपडेट कर दिया जाएगा। प्रोसेस पूरा होने पर वॉट्सऐप रिस्टार्ट हो जाएगा और नए रजिस्टर्ड नंबर के लिए OTP पूछेगा।
इस तरह आपके सभी चैट्स वैसे ही रहेंगे लेकिन आपका नंबर चेंज हो जाएगा। ये प्रोसेस आपके तब काफी काम आएगा जब आप बिना पुराने चैट्स को डिलीट किए अपना नंबर बदलना चाहते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |