/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/14/train-driver-1678784934.png)
नई दिल्ली। यदि आप भी अपने करियर को लेकर कंफ्यूज है ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाने से मायूस है, लेकिन सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो अब चिंता की बात नहीं। क्योंकि 10वीं पास भी हैं तो भी ट्रेन में ड्राइवर की नौकरी कर सकते हैं. जी हां, 10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए लोको पायलट की जॉब एक बेहतर विकल्प हो सकता है। ऐसे में जानते हैं कि कैसे आप 10वीं पास होने पर भी रेलवे में लोको पायलट की नौकरी पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें : मार्केट में आई नई Bajaj Pulsar 220F, ये 4 खूबियां बना रही सभी को दीवाना
आपको बता दें कि रेलवे में ट्रेन के ड्राइवर को ही लोको पायलट कहते जाता है. भारत में लोको पायलट की जॉब को ग्रुप बी की कैटेगरी में रखा गया है. भारतीय रेलवे में ट्रेन संचालन की जिम्मेदारी लोको पायलट पर ही होती है.
रेलवे में ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा आपके पास उम्मीदवार का नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग या स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा स्वीकृत संस्थान से ITI प्रोग्राम में क्वालीफाई होना भी अनिवार्य है.
अन्य योग्ताओं की बात करें तो उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है. इसके अलावा जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 18 से 30 साल तय की गई है. जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाती है.
यह भी पढ़ें : अब जल्द आ रही नई हुंडई वरना, ये 5 खूबियां जीत लेंगी लोगों का दिल
लोको पायलट के पद के लिए आपका सेलेक्शन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होता. अगर आप इन सभी टेस्ट को पास कर लेते हैं, तो आपका सेलेक्शन लोको पायलट की पोस्ट के लिए हो जाएगा.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |