/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/11/01-1678530475.jpg)
उत्तर प्रदेश के जालौन में एक मकान की नींव की खुदाई का काम चल रहा था। तभी अचानक से जमीन के अंदर से चांदी के सिक्के निकलने लगे। जैसे ही ये खबर गांव में फैली तो मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस बीच किसी ने प्रशासन को सूचना की और मौका पर टीम ने घेराबंदी कर दी है। वहीं इसकी सूचना पुरातत्व विभाग को देकर प्रशासन की देखरेख में खुदाई का काम करवाया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः 27 साल बाद इस नेशनल पार्क में दहाड़ेंगे बाघ, किए गए खास इंतजाम
बता दें कि जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम व्यासपुरा के रहने वाले किसान कमलेश कुशवाहा प्रधानमंत्री आवास योजना की सहायता राशि से मकान का निर्माण करवा रहे थे। मकान की नींव खोदते वक्त अचानक कुदाल किसी घड़े से टकराई, उसने मकान मालिक को इसी जानकारी दी। इसके बाद जब फिर से खुदाई शुरु हुई तो जमीन से एक मटका निलका जो कि चांदी के सिक्कों और आभूषणों से भरा हुआ था। जिला प्रशासन को 250 चांदी के सिक्के और 4 चांदी के कड़े बरामद हुए, जो 161 साल से अधिक पुराने बताए जा रहे हैं। देर रात खुदाई के काम को रोक दिया गया और पुलिस फोर्स को वहां तैनात कर दिया गया है। इसके बाद पुरातत्व विभाग रेवेन्यू टीम के आने के बाद दोबारा खजाने की तलाश में खुदाई का कार्य शुरू कराया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः '...मैं क्या कह सकता हूं?': तेजस्वी यादव और उनके परिवार पर छापेमारी पर बोले नीतीश कुमार
टीम ने बताया कि यह ब्रिटिश काल के सिक्के हैं, जो 1862 में प्रचलन में थे। अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह चांदी के सिक्के 161 साल पुराने हैं। वहीं, इस मामले में उरई के उप जिला अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि उन्हें खुदाई के दौरान सिक्के मिलने की सूचना मिली। वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जिस घर में सिक्के मिले वहां पर मकान निर्माण चल रहा था और यह कमलेश कुशवाहा का मकान है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |