झारखंड छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में दुर्गा पूजा (Durga pooja accident) के विसर्जन मेले में तेज रफ्तार सूमो कार ने कई लोगों को रौंद (Speeding Car Crushed Villagers) दिया। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 16 अन्य घायल (Hit And Run Case in Jashpur) हो चुके हैं।  घायलों में कुछ की हालत बेहद गंभीर बतायी जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि कार चालक ने जानबूझकर भीड़ में तेज रफ्तार गाड़ी (Hit And Run Case in Jashpur) दौड़ा दी। इस घटना का एक बेहद विचलित करनेवाला वीडियो भी सामने आया है।

जशपुर के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने मीडिया को बताया है कि अंधाधुंध रफ्तार में कार  (Hit And Run Case in Jashpur) चलाने वाले आरोपी युवक को लोगों ने पकड़ लिया। भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई भी की है। कार से बड़ी मात्रा में गांजा भी पाया गया है। गुस्सायी भीड़ ने कार को आग के हवाले कर दिया। लोगों का कहना है कि जो युवक कार चला रहा था, वह पहले भी बाजार में लापरवाही से ड्राइविंग करता था और इसे लेकर कई बार लोगों ने उसे टोका भी था।

बताया गया है कि पत्थलगांव में अपराह्न लगभग डेढ़ बजे दुर्गा पूजा (Durga pooja accident)  का विसर्जन जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकल रहा था। इसी बीच मैरून रंग की एक सूमो करीब 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में भीड़ पर चढ़ गई। रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के सामने आये लोग फुटबॉल की तरह दूर जा गिरे। कुचले गये लोगों में 21 वर्षीय गौरव अग्रवाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने हादसे में मतृत युवक के शव के साथ पत्थलगांव कस्बे से गुजरनेवाले गुमला-कटनी हाइवे जाम कर दिया है। 15 घायलों को इलाज के लिए रायगढ़ ले जाया गया है।