/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/08/17/DAILYNEWS-1660709442.jpg)
महाराष्ट्र के गोंदिया शहर के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. गोदिया में देर रात करीब ढाई बजे एक पैसेंजर ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर हुई, जिसके बाद ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई. मालगाड़ी से हुए भिड़ंत में लगभग 50 से ज्यादा यात्री जख्मी हो गए हैं. 13 ऐसे पेसेंजर हैं जिन्हें गंभीर चोट आई है.
यह भी पढ़े : Astrology: इन राशि वालों को अपने गुस्से पर रखना चाहिए कंट्रोल, वार्ना हो सकता है बड़ा अनिष्ट
यह ट्रेन रायपुर से निकली थी और नागपुर की तरफ आ रही थी. दुर्घटना होने का कारण मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन 'भगत की कोठी' के बीच सिगनल नहीं मिलना बताया जा रहा है. दरअसल सिगनल नहीं मिलने पर दोनों ट्रेनों को सामने से एक दूसरे के आने का पता नहीं चल पाया. इस टक्कर में ट्रेन का S3 डिब्बा पटरी से उतर गया.
3 को आई गंभीर चोटे
इस बॉगी में बैठे 13 लोगों को गंभीर चोटे आई हैं. यह दुर्घटना देर रात करीब ढाई बजे हुआ है. हालांकि राहत देने वाली बात ये है कि इस भयंकर दुर्घटना में किसी की मौत की सूचना नहीं है. जबकि घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
वहीं भारतीय रेलवे के अनुसार सुबह 4.30 बजे री-रेलमेंट का काम पूरा होने के बाद प्रभावित ट्रेन सुबह 5.24 बजे साइट से रवाना हुई और सुबह 5.44 बजे गोंडिया पहुंची. वहीं सुबह 5.45 बजे अप एंड डाउन ट्रैफिक बहाल किया गया.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |