नई दिल्ली। आज के समय में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में जबरदस्त तरीके से बढ़ रहे हैं। इंटरनेट पर फ्रॉड के ज्यादातर मामलों में एक जैसा ही पैटर्न फॉलो किया गया है। इस फ्रॉड में 10 नंबर वाले मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया है। यदि आपके पास भी फ्रॉड के लिए 10 डिजिट नंबर वाले मोबाइल फोन से कॉल आती है तो जरा सावधान हो जाने की जरूरत है। नहीं तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। इस हेतु बैंक, टेलिकॉकम कंपनियों और सरकार की तरफ से गाइडलाइंन जारी की गई है।

यह भी पढ़ें : अब रोबोट भी हुए बेरोजगार, जानिए Google ने क्या नया बखेड़ा कर दिया

इस नंबर से रहें सावधान

बैंक और सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार 10 डिजिट वाले मोबाइल से कोई भी कॉल आती है तो उसके साथ कोई भी अपनी पर्सनल जानकारी जैसे एड्रेस, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट और ओटीपी डिटेल नहीं साझा करनी चाहिए। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्यों होता है? ऐसे में बता दें कि सरकार की ओर से टेली मार्केटिंग या बिजनेस के लिए विशेष तरह का मोबाइल नंबर जारी किया जाता है, जो 10 डिजिट वाले नॉर्मल मोबाइल नंबर से अलग होता है। ऐसे में अगर कोई नॉर्मल या पर्सनल 10 डिजिट वाले मोबाइल नंबर से कॉल करके जानकारी मांगता है, तो उसे कोई भी जानकारी नहीं दें, क्योंकि ऐसा करके बैंक फ्रॉड को अंजाम दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : आज ही ठीक कर लें PAN कार्ड की ये गलती, नहीं तो बैंक खाता हो सीज

अनरजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉलिंग बंद

TRAI ने टेलिमार्केटिंग कंपनियों की ओर से अनरजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से की जाने वाली कॉलिंग का बंद करने का ऐलान किया है। इस मतलब प्रमोशनल या फिर कंपनी की ऑफिशियल कॉलिंद के लिए अनरजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉलिंग नहीं कर सकेंगे। दरअसल, पिछले कुछ माह से प्रमोशनल के लिए पर्सनल मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसके खिलाफ ट्राई सख्त हो गई है।