/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/10/toxic-chemicals-in-smartphone-toys-could-harm-kids-brain-1633864202.jpg)
अगर आपके बच्चे भी प्लास्टिक के खिलौने और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से खेलते हैं तो जरा सावधान हो जाने की जरूरत है। क्योंकि इनमें पाए जाने वाला जहरीला कैमिकल (Poison Camical) बच्चों के ब्रेन डेवलपमेंट के लिए घातक हो सकता है। एक स्टडी में ऐसा दावा किया है। इसके मुताबिक, ऑर्गेनोफॉस्फेट एस्टर (OPEs) का प्रयोग कई तरह के प्रोडक्ट्स को फायर प्रूफ बनाने के लिए किया जाता है, जिसके संपर्क में आने से युवाओं के आईक्यू लेवल, एकाग्रता और मेमोरी पर बहुत बुरा असर पड़ता है।
यह भी पढ़ें— मोदी सरकार बेटियों को दे रही 2000 रूपये महीना! जानिए ये मैसेज फर्जी या सही
इस खतरनाक कैमिकल (Danger Camical) का इस्तेमाल कई तरह खिलौनों, स्मार्टफोन, पुशचेयर, गद्दे और कई प्रकार के फर्नीचर्स में किया जाता है। ये कैमिकल लोगों में कैंसर और फर्टिलिटी से जुड़ी समस्याओं को बढ़ावा दे सकता है।
ऑर्गनोफॉस्फेट एस्टर सभी पीढ़ियों में दिमाग के विकास के लिए बड़ा खतरा है। इसके इस्तेमाल को नियंत्रण में ना लिया गया तो भविष्य में इसके गंभीर नुकसान झेलने पड़ेंगे। एक स्टडी में पहले भी ऐसा दावा किया गया था कि स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाला OPEs हाथ या फेस के जरिए भी किसी इंसान की बॉडी में ट्रांसफर हो सकता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |