/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/19/????????-????-??????????-??????-1629350439.jpeg)
तालिबान ने अफगानिस्तान पर अपनी हुकुमत चलाना शुरू कर दिया है। सत्ता में आते ही तालिबान अपना खूंखार चेहरा सामने ला रहा है। हाल ही में तालिबानी नेता वहीदुल्लाह हाशिमी ने कहा है कि “ तालिबान ने अफगान में कई लोकतंत्र देश को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। तालिबान ने कहा कि अफगानिस्तान में लोकतंत्र नहीं चलेगा। तालिबान ने अपने आतंकी इरादे जाहिर कर दिए हैं ”।
इन्होंने घोषणा कर दी है कि अफगानिस्तान में कोई लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं होगी, क्योंकि यहां इसका कोई वजूद नहीं है। हाशिमी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में कहा है कि तालिबान को ये बताने की जरूरत नहीं कि अफगानिस्तान की हुकूमत कैसी होगी, क्योंकि ये एकदम साफ है। यहां शरिया कानून चलेगा।
4 कमांडरों की सरेआम हत्या
तालिबानियों ने अफगानी सेना के 4 कमांडर्स को कंधार के एक स्टेडियम में भीड़ के सामने मौत के घाट उतार दिया। सूत्रों के मुताबिक, घटना 15 अगस्त की है। इन कमांडर्स ने 13 अगस्त को तालिबान के सामने सरेंडर किया था।
अपने ही लोगों के उखाड़ फेंके नाखून
तालिबान की इतनी खतरनाक क्रूरता से देख दिल दहल जाएगा। खबर मिली है कि तालिबान ने अपने की कुछ लड़ाकों के नाखून उखाड़ दिए हैं और उनको सरेआम दर्दनाक मौत दी है। ऐसा कर तालिबान अफगान के लोगों में खौफ पैदा कर रहा है।
भारत से कारोबार पर लगाई रोक
तालिबान ने भारत से सभी तरह के आयात-निर्यात पर रोक लगा दी है। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (FIEO) के डायरेक्टर जनरल डॉ. अजय सहाय के मुताबिक तालिबान ने फिलहाल पाकिस्तान के ट्रांजिट रूट्स से होने वाली सभी कार्गो मूवमेंट पर रोक लगा दी है। डॉ. सहाय ने जानकारी दी है कि भारत, अफगानिस्तान को चीनी, फार्मास्यूटिकल्स, चाय, कॉफी, मसाले और ट्रांसमिशन टावर्स का एक्सपोर्ट करता है। वहीं अफगानिस्तान से ड्राई फ्रूट्स और प्याज जैसी चीजों का आयात होता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |