/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/06/12/01-1623498923.jpg)
धनिया व जीरा सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाते बल्कि यह आपकी किस्मत को भी बदल सकते हैं। धनिया व जीरा में कोई औषधीय गुण पाए जाते हैं लेकिन इनके टोटके काफी कारगर साबित हो सकते हैं।
- शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी की मूर्ति के सामने लाल कपड़े में एक मुट्ठी जीरा के साथ कुछ चांदी के सिक्के भी रख दें। फिर उनकी माता लक्ष्मी के साथ पूजा करके आरती करें। ऐसा करने के बाद लाल कपड़े को लपेटकर तिजोरी या फिर धन के स्थान पर रख दें। मान्यता है कि ऐसा करने से देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है और घर के सदस्यों की उन्नति होती है।
- लाख कोशिश करने के बाद भी अगर पैसा नहीं टिकता या फिर आर्थिक स्थिति सही नहीं रहती तो हरा धनिए का टोटका आपकी मदद कर सकता है। हर बुधवार को हरा धनिया गाय को खिलाएं। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और खर्चों पर भी नियंत्रण रहता है। साथ ही हर क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी और पैसा भी टिकने लगेगा।
- अगर आप अपने आसपास तंत्र शक्ति या नकारात्मक शक्ति मौजूदगी महसूस करते हैं या फिर केवल आपको वहम लगता है तो जीरा के कुछ दाने अपने ऊपर से सात बार वार लें। फिर उसको अग्नि में डाल दें, ध्यान रहे कि ऐसा करते वक्त कोई आपको देखे ना। ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियां खत्म होंगी और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहेगा।
- तंत्र शास्त्र के अनुसार, अगर आपका पैसा कहीं अटका हुआ है या फिर आपके कार्य बन नहीं पा रहे हैं तो शुक्रवार के दिन एक कागज पर पैसे लेने वाले का नाम लिखें और उसमें थोड़ा सा सुखा धनिया डालकर पुड़िया बना दें। फिर उस पुड़िया को बहते हुए पानी इस तरह प्रवाहित करें कि कोई आपको टोके ना। इस टोटके से ना सिर्फ आपका अटका हुआ पैसा आपको मिलेगा बल्कि धन प्राप्ति के योग भी बनना शुरू हो जाएंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |