बॉलीवुड गीतों की धूम देश में ही नहीं सात समंदर पार भी सुनाई देती है। पूरी दुनिया बॉलीवुड गानों और इसके संगीत की दीवानी है। यही दीवानगी जापान में चल रहे ओलंपिक खेलों में भी दिखाई दी जब इजराइली तैराकों ने हिंदी गाने आजा नच ले पर स्विमिंग पुल में सिंक्रोनाइज तैराकी से समा बांध दिया।

गौरतलब है कि बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार और सिंगर फिलहाल इजरायल के राष्ट्रगान की धुन चोरी करने के विवाद में फंसे हैं। ऐसे में टोक्यो से आया यह वीडियो हिंदी गानों के लिए सुखद पैगाम लाया है। जानकारी के अनुसार हाल ही इजरायली टीम के स्विमर ईडन ब्लेचर और शेली बॉबरिस्की ने आर्टिस्टिक स्विमिंग डूएट फ्री रूटीन प्रीलिमिनरी में कम्पीट किया। इस दौरान दोनों ने एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के मशहूर गाने आजा नचले पर सिंक्रोनाइज तैराकी की। उन दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। खेल प्रेमी इजराइली खिलाडियों के तैराकी के साथ इस गाने के चयन को काफी पसंद कर रहे हैं।

एक यूजर ने ट्विटर पर इजराइली तैराकों का यह वीडियो शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, इसके लिए टीम इजराइल को बहुत-बहुत धन्यवाद। तुम्हें पता नहीं है कि मैं इसे सुनने और देखने के लिए कितनी उत्साहित थी। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। शेयरिंग के साथ जमकर कमेंट्स-लाइक्स भी मिल रहे हैं।