/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2019/03/21/-petrol3-1553161394.jpg)
कच्चे तेल की कीमतों में कमी के चलते भारतीय तेल बाजार में तेल की कीमतों में स्थिरता दिखी है। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को भी कोई बढ़ोतरी नहीं की।
ये हैं पेट्रोल के भाव
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार बुधवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 72.95 रुपए , 78.52 रुपए , 74.97 रुपए और 75.57 रुपए के भाव पर ग्राहकों को मिल रहा है।
ये हैं डीजल के भाव
वहीं दूसरी ओर डीजल के दाम में भी स्थिरता दर्जी की जा रही है। बुधवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में ग्राहकों को डीजल के लिए क्रमश: 66.46 रुपए प्रति लीटर, 69.56 रुपए, 68.20 रुपए और 70.17 रुपए प्रति लीटर देना पड़ रहा है।
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आई है। बुधवार को सुबह के सत्र में ब्रेंट क्रूड 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 74.14 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 65.97 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहे हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |