गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दर्ज की गई बढ़ोतरी के बाद शुक्रवार को तेल की कीमतें स्थिर रहीं। इसके बावजूद देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर हैं, आज यानी 16 जुलाई को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 101.54 रुपये प्रति लीटर पर है। वहीं डीजल की कीमत भी 89.87 रुपये प्रति लीटर पर है। गुरुवार को पेट्रोल के भाव 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल के रेट 15 पैसे प्रति लीटर बढ़े थे।

एक मई से अब तक पेट्रोल 10.35 रुपये महंगा हो गया है। दिल्ली में 1 मई को पेट्रोल की कीमत 90.40 रुपये प्रति लीटर थी जो बढ़कर अब 101.54 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। पिछले 74 दिनों में पेट्रोल 11.14 रुपये प्रति लीटर बढ़ा है। वहीं, दिल्ली में डीजल की कीमतों में भी पिछले दो महीनों में 9.14 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। 01 मई को राष्ट्रीय राजधानी में डीजल 80.73 रुपये प्रति लीटर पर था जो बढ़कर अब 89.87 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है।

भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गुरुवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस फेरबदल के बाद पेट्रोल के भाव में 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल के भाव में 15 पैसे प्रति लीटर की तेजी दर्ज की गई। जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 101.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गया।