तेल विपणन कंपनियों ने आज लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रखे हैं। आखिरी बढ़ोतरी शनिवार को की गई थी। आखिरी संशोधन के बाद अगर अभी चल रहे दामों पर नजर डालें तो देश की सबसे बड़ी ऑयल डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल का भाव 91.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.47 रुपये लीटर बिक रहा है। यहां शनिवार को पेट्रोल में 24 पैसे और डीजल में 15 पैसे का इजाफा किया गया था।

इसके मुंबई में पेट्रोल 97.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। देश के शीर्ष प्रमुख चार महानगरों- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई- में सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 91.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 84.20 से बढ़कर शनिवार को 84.35 रुपये प्रति लीटर हो गया। चेन्नई में पेट्रोल 93.11 रुपये लीटर जबकि डीजल 86.45 रुपये प्रति लीटर पर है।

वहीं सोमवार को मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में कच्चा तेल की कीमत सोमवार को एक रुपये की तेजी के साथ 4,605 रुपये प्रति बैरल हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च महीने में डिलीवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध की कीमत एक रुपये यानी 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,605 रुपये प्रति बैरल हो गयी। इसमें 3,813 लॉट के लिये कारोबार हुआ।